ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
यूपी के सबसे युवा प्रधान हेमंत बालियान के घर हुआ हमला, प्रधान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की
यूपी के सबसे युवा प्रधान हेमंत बालियान के घर हुआ हमला, प्रधान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की

उत्तर प्रदेश के सबसे युवा प्रधान जो शाहपुर ब्लॉक के ग्राम भोरा खुर्द निवासी है उनके घर पर कल देर शाम हमला कर दिया गया नवनिर्वाचित प्रधान ने पहले ही अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी जिसमें प्रधान को गनर मुहैया करा दिया गया था लेकिन चुनाव से पहले गनर को हटा दिया गया ऐसे में अब नवनियुक्त प्रधान हेमंत बालियान उर्फ निश्चल बालियान को और उसके परिवार को जान का खतरा है जिसके मद्देनजर प्रधान द्वारा थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है प्रधान के अनुसार आरोपी पहले से ही सक्रिय बदमाश के गिरोह के सदस्य हैं और गांव में अनेकों मौत की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं अब पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गया है फिलहाल तो जरूरी है कि पुलिस प्रशासन प्रधान और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए ताकि किसी प्रकार की भी घटना घटित ना हो