उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्यराष्ट्रीयशख्सियतशिक्षासामाजिक

*आई सी ए आई मुजफ्फरनगर ब्रांच द्वारा सीए दिवस पर किया गया ध्वजारोहण, वृक्षारोपण एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन*

*आई सी ए आई मुजफ्फरनगर ब्रांच द्वारा सीए दिवस पर किया गया ध्वजारोहण, वृक्षारोपण एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन*

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की मुजफ्फरनगर ब्रांच द्वारा आज 1 जुलाई को सीए दिवस के अवसर पर जानसठ रोड स्थित ब्रांच पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसमें सभी मेंबर्स ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये l
ध्वजा रोहण के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया l तत्पश्चात एक ब्लड डोनेशन कैंप का भी उद्घाटन किया गया जिसे दी वंदे मातरम ट्रस्ट के साथ मिलकर आयोजित किया गया, जिसमें आए हुए सभी मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l
ब्रांच अध्यक्ष सीए सुरेंद्र ढींगरा ने सभी सदस्यों एवं स्टूडेंट्स को सीए दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की l
सचिव सीए अतुल अग्रवाल ने बताया कि आज का दिन उन अनगिनत संघर्षों, अनगिनत रातों, और उस अनुशासन को नमन करने का दिन है जिसने हमें चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाया।
ये दो अक्षर — “CA” — शायद दुनिया के लिए केवल एक उपाधि हों, लेकिन हमारे लिए ये “विश्वास के अक्षर”, प्रतिबद्धता, ईमानदारी और निष्ठा का प्रतीक है। हम हर उस साथी को सलाम करते है , जो इन दो अक्षरों को सीने पर गर्व से सजाए हुए है,
जो बिना किसी दिखावे के देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती दे रहा है, जो सच्चाई, पारदर्शिता और सेवा के साथ इस पेशे को गौरव दिला रहा है। हम गर्व से कहते है कि —
“हम एक *चार्टर्ड अकाउंटेंट* है और इस गरिमामयी संस्था का हिस्सा है।”
कार्यक्रम में सीए सुनील कुमार, सीए सागर मंगल, सीए संजय बंसल, सीए अंकिता कौशल, सीए अजय अग्रवाल, सीए राजकुमार जी, सीए अंकित मित्तल, सीए नितिन बिंदल, सीए सचिन, सीए अक्षय वर्मा एवं सीए के के वर्मा आदि उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!