अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
01 शातिर/वांछित अन्तर्राज्यीय डकैत/लुटेरा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार”
01 शातिर/वांछित अन्तर्राज्यीय डकैत/लुटेरा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार"

थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर
*कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 01.06.2022 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही 01 अभियुक्त को B.I.T. कॉलेज के सामने जंगल से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* युसुफ पुत्र बक्शी अली निवासी बन्धरिया थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*2.* 01 हीरो होण्डा पैशन मोटरसाइकिल बिना नम्बर (चोरी की)
नोटः- गिरफ्तार/घायल अभियुक्त युसुफ उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर मेरठ, सहारनपुर, शामली, बुलन्दशहर, हरिद्वार आदि जनपदों में लूट/डकैती जैसी संगीन धाराओं में करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*