उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत


लखनऊ| उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, ललितपुर और संभल जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश शासन के राहत आयुक्‍त कार्यालय से शनिवार की शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर में दो, ललितपुर में दो और संभल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इसके अलावा, ललितपुर में आठ व्यक्ति घायल हो गये हैं। बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की घटना में फंसे या लापता लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने और सहायता के लिए राहत आयुक्त कार्यालय 24 घंटे राज्य स्तरीय आपातकालीन संचालन केंद्र चला रहा है और केंद्र के टोल फ्री नंबर 1070 पर किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!