शिवसेना का चला सदस्यता अभियान, परिवार बढ़ाने का लिया संकल्प – बिट्टू सिखेड़ा
शिवसेना का चला सदस्यता अभियान, परिवार बढ़ाने का लिया संकल्प - बिट्टू सिखेड़ा

मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली शिवसेना नगर इकाई के द्वारा नागेश्वर मंदिर पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने और संचालन नगर प्रमुख राकेश भटनागर ने किया। वही बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि प्रदेश प्रमुख के आदेशनुसार सदस्यता अभियान प्रत्येक कस्बे में चलाया जाएगा, जिसका आरंभ आज खतौली कस्बे से किया गया। आज कुछ नए शिवसैनिक जोड़े गए और खतौली नगर पालिका में अपने ज्यादा से ज्यादा मेंबर जिताने के लिए आह्वान किया गया और सभी शिवसेना से अपील की गई कि अभी से पार्टी के लिए तन मन धन से मेहनत की जाए ताकि खतौली नगर पालिका में शिवसेना के ज्यादा से ज्यादा मेंबर बने क्योंकि इस बार खतौली नगर पालिका में भी शिवसेना अपने प्रत्याशी उतारेगी। इस दौरान शिव सेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, जिला मीडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, नगर प्रमुख राकेश भटनागर, नरेश सैनी, मिंटू पांचाल, अरविंद, राजेंदर, विनय चौहान, रूपराम कश्यप, सुनीता देवी, कविता देवी, विशाल तालीम, विपिन, सत्यदेव, राजकुमार, राहुल कुमार, जगरोशन, मनोज कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार व साकेत कुमार आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।।