व्यापारी नेताओं ने वरिष्ठ विद्युत अधिकारी से नई मंडी क्षेत्र के जेई द्वारा बिना वजह परेशान करने को लेकर की गई शिकायत
व्यापारी नेताओं ने वरिष्ठ विद्युत अधिकारी से नई मंडी क्षेत्र के जेई द्वारा बिना वजह परेशान करने को लेकर की गई शिकायत

व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल का प्रत्निधिमंडल शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा के नेतृत्व मै बिजली अधिकारी एक्स.सी.एन.से व्यापारियों की समस्याओ को लेकर मिले।
जिसमें नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया की अलमासपुर के जे.ई. उत्तम कुमार के द्वारा जनता को अनावश्यक परेशान किया जा रहा जिससे खुद मनोज गुप्ता पीड़ित होकर अपनी समस्या को एक्स.सी.एन. साहब को बताया मनोज गुप्ता ने बताया की उनका जानसठ रोड पर गोदाम है जिसमें उनका एक आदमी देखभाल् के लिए रहता है वहां पहले भी बिजली का कनेक्शन था जो पूर्व मै इन्ही जे .ई साहब द्वारा दिया गया था जो पीड़ित ने पूर्व मै पूरा बिल जमा कर कटवा दिया था अब पीड़ित फिर से न्या कनेक्शन लेना चाहता है तो जे.ई साहब ने इस्टीमेट बनवाने को कहाँ जब पीड़ित ने कहाँ की पूर्व मै भी आपने कनेशन दिया था तब आपने एस्टीमेट क्यो नही बनवाया और मेरे घर से आगे भी कनेक्शन दे रखे है तो मुझे कनेक्शन क्यो नही दिया जा रहां तो अधिकारी ने टाल-मटोल कर अनावश्यक मांग पीड़ित से की जिसे पीड़ित ने देने को मना कर दिया तो देख लेंने की धमकी दी इसी शिकायत को लेकर व्यापार मंडल ने जे.ई साहब के खिलाफ् जांच और तबादले की मांग की ।
*दूसरा हिमांशु गोयल आनंद पुरी द्वारा* भी बताया गया की उनके बिल मै पिछले कई महीने से अनावशय चार्ज लगा आ रहा है जो बिजली घर पता करने पर पता चला की सेकड़ो की तादाद मै ये गड़बड़ी है उसे ठीक करने की मांग की।
*एक्स.सी.एन. साहब* ने व्यापारियो की समस्या सुन खुद मोके पर जाकर समस्या को हल् करने का आश्वासन दिया और खराब बिलो को भी ठीक कराने तथा उक्त जे.ई के खिलाफ जांच करने का आश्वासन दिया।
*जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता और जनार्दन विश्वकर्मा जिला महामंत्री* ने कहाँ की अगर जनता की इस समस्या का हल नही किया जाता तो शीघ्र ही व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल उक्त जे.ई के खिलाफ् मंत्री जी से मिलेगा।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता, दीपक मित्तल सर्राफ,जनार्दन विश्वकर्मा,हिमांशु गोयल,मनोज गुप्ता, प्रवीण तायल,नितिन तायल,प्रवीण उपाध्याय,लवी गोयल,आकाश अग्रवाल,सुमित शर्मा,अरविन्द सैनी, देवेश गर्ग,हितेश गर्ग,मयंक बंसल,अमित जैन ,अंकुर जैन,विजय बाटा आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।