मुजफ्फरनगर

*जनपद मुजफ्फरनगर मीडिया सेंटर तहसील स्तर पर भी होगा मजबूत*

*जनपद मुजफ्फरनगर मीडिया सेंटर तहसील स्तर पर भी होगा मजबूत*

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आज मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मिडिया सेंटर खतौली इकाई का गठन हुआ जिसके खतौली तहसील अध्यक्ष टीवी 100 के मंडल प्रभारी जितेंद्र राठी व उनकी पूरी टीम को मीडिया सेंटर के अध्यक्ष व रॉयल बुलेटिन के चीफ एडिटर श्री अनिल रॉयल ने माला पहनाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

वही कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे अध्यक्ष अनिल रॉयल जी को फूलो का बुके व शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर आयोजक खतौली इकाई ने सम्मानित और स्वागत किया
कार्यक्रम में अतिथि सीओ खतौली रामाशीष यादव, थाना इंचार्ज मंसूरपुर थाना इंचार्ज खतौली ,कार्यकारी अध्यक्ष बिनेश पवार महामंत्री अनुज मुदगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश मलिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यादव सहित कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल सहित मीडिया सेंटर की पूरी टीम व मीडिया सेंटर खतौली इकाई की पूरी टीम मोजूद रही कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मंसूरपुर शूगर मिल के अधिकारी खतौली शुगर मिल के अधिकारी व सीएचसी प्रभारी भी मोजूद रहे आयोजक खतौली मीडिया सेंटर के अध्यक्ष जितेंद्र राठी द्वारा सभी को बुके व शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सभी ने अपने अपने विचार कार्यक्रम में रखे,कार्यक्रम में पत्रकार खुशी कुरेशी,दिलशाद गनी रविंद्र सिंह संदीप सैनी गुलजार बेग प्रवक्ता शहनवाज हुसैन,अभिषेक बेनीवाल,राधेश्याम शर्मा,विनीत शर्मा,बिलाल ,महामंत्री खतौली इकाई शेखर चौहान,राधे कुमार सहित एलआईयू अनुज कुमार व खतौली के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के साथी मोजूद रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!