थाना खतौली पुलिस द्वारा भेड़-बकरी लूट में वाँछित पशु लुटेरे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से 01चाकू नजायज बरामद
थाना खतौली पुलिस द्वारा भेड़-बकरी लूट में वाँछित पशु लुटेरे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से 01चाकू नजायज बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर पशु चोर/लुटेरे अभियुक्तगण के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 31.01.2023 को भेड़-बकरी लूट में वांछित 01 शातिर पशु लुटेरे अभियुक्त को जीटी रोड से 02 मी0 की दूरी पर मढकरीमपुर की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का सक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 21.01.2023 को अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा थाना क्षेत्र खतौली से वादी श्री मनीष कुमार की 5-6 भेड व बकरी लूट ले जाने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये दिनांक 28/29.01.2023 की रात्रि को 04 भेड़ व 02 बकरी तथा घटना में प्रयुक्त 01 छोटा हाथी की बरामदगी करते हुए अभियुक्त अय्यूब को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। थाना खतौली पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वाँछित 01 अन्य अभियुक्तों को आज दिनांक 02.02.2023 को गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभि0गणो का नाम/पताः-*
1. कासिफ उर्फ भूरा उर्फ साजिद पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला सद्दीकनगर संजीदा मस्जिद के पास कस्बा व थाना खतौली जनपद मु0नगर
*अपराधिक इतिहास*
01.मु0अ0स0 36/23 धारा 147/148/149/307/412/395 भादवि0 चालानी थाना खतौली मु0नगर
02.मु0अ0स0 49/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना खतौली मु0नगर
03.मु0अ0स0 29/23 धारा 392 भादवि0 चालानी थाना मन्सूरपुर मु0नगर
*बरामदगीः*
01 चाकू नाजायाज।
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना खतौली मु0नगर*