उत्तर प्रदेशदेशमुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर – वाटर कूलर से पानी पीकर प्यास बुझाने की कीमत युवक को जान देकर पड़ी चुकानी*
*मुजफ्फरनगर - वाटर कूलर से पानी पीकर प्यास बुझाने की कीमत युवक को जान देकर पड़ी चुकानी*

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गांव की है जहां का निवासी विक्की नाम का एक युवक सोमवार देर शाम अपनी ड्यूटी से जब घर वापस लौट रहा था तो इस दौरान प्यास लगने पर गांव में लगे वाटर कूलर पर जैसे ही उसने पानी पिया तो वाटर कूलर में आ रहे करंट से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात ही शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था तो वहीं आज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को थाने के बाहर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए ग्राम प्रधान को ग्राम सचिव के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया।