उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्य
अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा जिला अस्पताल के पास बन्द पडे कोम्पेक्टर को दोबारा चालू कराया गया
अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा जिला अस्पताल के पास बन्द पडे कोम्पेक्टर को दोबारा चालू कराया गया

🔶 *डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर*🔶
♦️ *अपर जिलाधिकारी प्रशासन* ♦️
आज *दिनांक 01/06/2022* को अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय श्री नरेन्द्र बहादूर सिंह के द्वारा नगर पालिका परीषद मु०नगर के क्षेत्रांतर्गत जिला अस्पताल के पास बन्द पडे कोम्पेक्टर को दोबारा चालू कराया गया। जिसका कार्य अस्पताल के आस–पास के इलाके में फैले हुए कूडे को कोम्पेक्टर में डलवाकर बडी गाडी की सहायता से कूडा उठवाया जाएगा जिससे शहरवासियों को जगह–जगह फैले हुए कूडे सी निजात मिलेगी।
जिसके दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मु०नगर श्री हेमराज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।