उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगरराज्य

*मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने मिलावट खोरो पर जबरदस्त कार्यवाही करते हुए 18 पर लगाया 3 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना,देखे लिस्ट👇*

*मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने मिलावट खोरो पर जबरदस्त कार्यवाही करते हुए 18 पर लगाया 3 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना,देखे लिस्ट👇*

मुजफ्फरनगर ,,,अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह दिसम्बर 2023 में 18 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर 322000.00 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। जनपद में कार्यरत खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्‍य पदार्थाे के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्‍य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थे‚ जांच के पश्चात खाद्‍य पदार्थाे में मिलावट की पुष्टि खाद्‍य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर के न्यायालय द्वारा माह दिसम्बर 2023 में 18 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर रू 322,000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
*1.इरशाद पुत्र निन्ना ,ग्राम-शिकारपुर, मुज़फ्फरनगर पर 20000.00/चीनी*

*2. .इरशाद पुत्र निन्ना ,ग्राम-शिकारपुर ,मुज़फ्फरनगर पर 12000.00/गुड़*

*3.बिल्लू पुत्र निन्ना, ग्राम-शिकारपुर,मुज़फ्फरनगर पर 20000.00/चिनी*

*4. .इरशाद पुत्र निन्ना ,ग्राम-शिकारपुर , मुज़फ्फरनगर पर 12000.00/गुड़*

*5.रविन्द्र कुमार पुत्र रोहिताश,ग्राम-शिकारपुर, मुज़फ्फरनगर पर 12000.00/गुड़*

*6.रविन्द्र कुमार पुत्र रोहिताश, ग्राम-शिकारपुर, मुज़फ्फरनगर पर 20000.00/चिनी*

*7.शैकी पाल पुत्र जगपाल, मीरापुर,मुज़फ्फरनगर पर 15000.00/मिश्रित दूध*

*8.मुस्तकीम पुत्र अब्दुल कय्यूम ,कमहेड़ा,मुज़फ्फरनगर पर 35000.00/चिकन चंगेजी*

*9.अखतर अली पुत्र मौ. शमीम, साँझक, मुज़फ्फरनगर पर 12000.00/मिश्रित दूध*

*10.मौ. उवेश पुत्र शमशाद अहमद, खतौली,मुज़फ्फरनगर पर 10000.00/मिक्स फ्रूट जूस*

*11.दिनेश त्यागी पुत्र हरपाल सिंह, रामपुरी,मुज़फ्फरनगर पर 14000.00/गेहूँ का आटा*

*12.राजेश पुत्र सोमपाल सिंह, ग्राम- रामपुर,मुज़फ्फरनगर पर 12000.00/मिश्रित दूध*

*13.अंकित पाल पुत्र जगदीश,ग्राम-होशियारपुर बधाई, मुज़फ्फरनगर पर 20000.00/मिश्रित दूध*

*14.विनीत कुमार पुत्र मेघपाल सिंह, शाहपुर, मुज़फ्फरनगर पर 20000.00/मिश्रित दूध*

*15.मोनू पुत्र नरेश,ग्राम-बहेड़ी, मुज़फ्फरनगर पर 13000.00/गाय का दूध*

*16.दीपक गुप्ता पुत्र सलेक चंद,रामपुरी उत्तरी, मुज़फ्फरनगर पर 20000.00/ बेसन*

*17.इस्तकार अली पुत्र उम्मेद अली,ग्राम-खोकनी, मुज़फ्फरनगर पर 15000.00/मिश्रित दूध*

*18.भूरा पुत्र यूसुफ, ग्राम- मेघाखेड़ी, मुज़फ्फरनगर पर 40000.00/दही*

सहायक आयुक्त(खाद्य),मुज़फ्फरनगर डॉ. चमन लाल ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023–24 में माह–दिसम्बर 2023 तक 140 वादो को निस्तारित करते हुए माननीय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर द्वारा रू 22,65,000.00 (बाईस लाख पैसठ हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। माह दिसम्बर 2023 तक रु 25,47,000.00(पच्चीस लाख सैंतालीस हजार) अधिरोपित अर्थदंड की वसूली की गयी है एवं माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/ न्याय निर्णायक अधिकारी मुजफ्फरनगर में माह दिसम्बर 2023 तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 169 वाद दायर किये गए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!