मुजफ्फरनगर

*शहर की प्रतिष्ठित मार्केट चर्चाओं में, पगड़ी पर ले रखी दुकानों पर पहुंचा बैंक का नोटिस, दुकानदार हुए परेशान, पढ़े पूरा मामला👇*

*शहर की प्रतिष्ठित मार्केट चर्चाओं में, पगड़ी पर ले रखी दुकानों पर पहुंचा बैंक का नोटिस, दुकानदार हुए परेशान, पढ़े पूरा मामला👇*

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग जगह पर व्यापारिक क्षेत्र काफी समय से चर्चाओं में आ रहे हैं जिसमें कुछ समय पहले एचडी मार्केट का भी प्रकरण आया था जिसको लेकर दुकानदारों ने काफी दिन दुकान बंद करते हुए अपना विरोध जताया था जिसमें मामला कोर्ट में चल रहा है ऐसा ही एक नया मामला सबको चौंकाने वाला महावीर चौक के निकट स्थित अग्रवाल मार्केट का है बताया जा रहा है कि यहां पर दुकानदारों ने मार्केट के मालिक से दुकान पगड़ी पर ली हुई है जिसमें उनको कई कई साल हो चुके हैं, लेकिन मार्केट के 18 दुकानदारों को उसे समय झटका लगा जब बैंक ऑफ़ बड़ौदा से उन 18 दुकानों पर नोटिस आया, जिसमें सूचना मिली कि जिस जगह पर यह सभी दुकानें हैं उस जगह के बेनामें के कागज लोन लेने के लिए बैंक में रखे गए हैं, और जिसमें बैंक को भुगतान न होने की स्थिति में बैंक ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उसे जगह पर स्थित सभी दुकानों को नोटिस दिया है बताया गया है कि लगभग 6 करोड रुपए का लोन इस संपत्ति पर लिया गया है दुकानदारों का कहना है कि उनके साथ यह गलत हुआ है इतने समय से वे यहां पर दुकान चला रहे हैं ऐसे में वह कहां जाएंगे, दुकानदारों ने बताया कि इस मार्केट के अलग-अलग पार्टनर है और जिम पार्टनर के हिस्से में यह जगह आती है उसने उसे पर लोन लिया हुआ है और चुकाया नहीं है दुकानदार ने बताया कि मार्केट का मालिक कह रहा है कि उसका इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है, फिलहाल दुकानदारों ने इसमें कानूनी राय के साथ अपने बचाव के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है, अब देखना होगा कि आखिरकार इस समस्या का क्या हल निकलता है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!