2 मार्च को निकाली जाएगी श्याम बाबा की ऐतिहासिक निशान यात्रा
2 मार्च को निकाली जाएगी श्याम बाबा की ऐतिहासिक निशान यात्रा

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 2 मार्च दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 8:00 बजे शिव चौक से निकाली जाएगी भव्य निशान यात्रा जो खाटू श्याम मंदिर भर्तियां कॉलोनी पर जाकर संपन्न होगी तथा यहां मंदिर में प्रत्येक भक्त अपनी मनोकामना स्वरूप निशान श्याम बाबा को अर्पित करेगा तथा अपनी इच्छा श्याम बाबा को समर्पित करेगा तथा श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेगा यह निशान यात्रा एक ऐतिहासिक निशान यात्रा होने जा रही है जिसमें लगभग 5000 भक्त निशान लेकर श्याम बाबा को निशान अर्पित करेंगे कमेटी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस बार निशान यात्रा में निशान मात्र ₹11 का प्रत्येक भक्तों को दिया जा रहा है कमेटी का यह उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति जो यह राशि भी देने में असमर्थ है उसको निशान निशुल्क भी दिया जाएगा तथा हमारा इसमें उद्देश्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति की आस्था श्याम बाबा से जुड़े और हर घर में श्याम नाम की अलक जग और श्याम बाबा सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें निशान तैयार करने में भक्त पिछले 15 दिनों से निस्वार्थ सेवा से लगे हुए हैं