अवगत कराना है कि दिनांक 25.05.2021 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा 03 गौ-तस्कर अभियुक्तों को पुलिस कार्यवाही के दौरान जंगल ग्राम कुटेसरा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम- 1. नोमान पुत्र हनीफ निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर। 2. नौशाद पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर। 3. सलमान उर्फ मोनू पुत्र फारुख कुरैशी निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः- 1. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर। 2. एक रास बछडा जिन्दा। 3. गौकशी के उपकरण – 02 छुरी, 01 लकडी का गुटका, 01 दांव आदि।
नोट- अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।