मुजफ्फरनगर

ज्येष्ठ की द्वादशी के उपलक्ष में खिचड़ी का प्रसाद किया गया वितरित

ज्येष्ठ की द्वादशी के उपलक्ष में खिचड़ी का प्रसाद किया गया वितरित


मुजफ्फरनगर। देश व समाज में सुख-शान्ति की कामना के साथ ही युवा पीढी को पुरातन संस्कृति का ज्ञान कराने के उद्देश्य से आज श्रीराम भवन पर ज्येष्ठ मास की द्वादशी के दिन खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। जनपद के प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के प्रभु श्रीराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पमाला अर्पित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि ज्येष्ठ की द्वादशी पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित करने का निर्णय इसलिए लिया गया है कि आज की हमारी युवा पीढी अपनी पुरातन संस्कृति से दूर होती जा रही है और पश्चिमी संस्कृति की तरफ झुकाव हो रहा है, जिस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। युवाओं के कंधे पर देश व समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है, इसलिए सभी युवा नियमित रूप से अपने परिवार के बडे-बुजुर्गो के साथ बैठें और उनके अनुभवों का लाभ लेने का प्रयास करें। उन्होंने युवाओं से मोबाइल व सोशल मीडिया का जरुरत के मुताबिक उपयोग करने का आह्वान किया और इसकी लत से बचने का भी अनुरोध किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सतपाल सिंह ने अनेक धार्मिक भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, गायक सतपाल सिंह, केपी चौधरी, विक्की चावला, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, नदीम अंसारी, मनीष चौधरी गोलू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!