मुजफ्फरनगर

*बाबा अम्बेडकर के अपमान के विरुद्ध समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन*

*बाबा अम्बेडकर के अपमान के विरुद्ध समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन*

राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर गृहमंत्री अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग

मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर एकत्रित होकर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किए जाने के विरुद्ध महावीर चौक से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए “अमित शाह को बर्खास्त करो” “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” “बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अमित शाह से माफी तथा बर्खास्तगी की मांग की।
समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि भारत रत्न तथा संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर के संघर्ष तथा उनके द्वारा रचित संविधान से ही दलितो पिछड़ो व वंचितों को सम्मान व अधिकार तथा समाज में छुआछूत की समाप्ति होकर तथा सभी के लिए समान अधिकार का सृजन हुआ लेकिन भाजपा व आरएसएस बाबासाहेब के विरुद्ध हमेशा से अपमानजनक मानसिकता रखती है तथा इसी मानसिकता से देश के गृहमंत्री द्वारा भरी संसद में भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है। समाजवादी पार्टी, भाजपा व आरएसएस की ऐसी मानसिकता तथा कृत्य की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति से केंद्रीय गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी।
धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!