रक्षाबंधन के पर्व पर जनपद मुजफ्फरनगर के मूनलाइट पब्लिक स्कूल, सिसौली की छात्राओं ने राष्ट्रपति को बांधी राखी
रक्षाबंधन के पर्व पर जनपद मुजफ्फरनगर के मूनलाइट पब्लिक स्कूल, सिसौली की छात्राओं ने राष्ट्रपति को बांधी राखी


मूनलाइट पब्लिक स्कूल, सिसौली की छात्राएं महामहिम राष्ट्रपति महोदय को रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी बांधने राष्ट्रपति भवन पहुंची, स्कूल प्रबंधन समिति में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन में भारतवर्ष के कोने-कोने से पहुंची छात्राओं को महामहिम द्वारा संबोधित किया गया, उन्होंने अपने संबोधन में रक्षाबंधन के पर्व को बड़े ही विस्तार पूर्वक समझाया उन्होंने बताया कि इस पर्व का महत्व केवल भाई-बहन के कलाई पर एक रक्षा सूत्र बांधने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यह हमें आज की आवश्यकता को देखते हुए प्रत्येक छात्र-छात्राओं व देश के 140 करोड लोगों को एक-एक पौधा अपने आसपास लगाने पर बल दिया व अपने द्वारा लगाए गए पेड़ पर प्रतिवर्ष एक रक्षा सूत्र बांधने की शिक्षा छात्राओं में व हर भारतीय को दी। संबोधन के बाद उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सदन में उपस्थित छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे उनकी जिज्ञासा को शांत भी किया। सभी छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो कराने के पश्चात उन्होंने प्रत्येक छात्राओं के ग्रुप से व्यक्तिगत बाते भी की। सभी छात्राओं को एक-एक चॉकलेट व नाश्ता राष्ट्रपति भवन में कराया गया। ये सुनहरा अवसर हमारे लिए बड़ा गौरव का था। अंत में स्टूडेंट किट के रूप में एक बड़ा सुंदर उपहार छात्राओं को भेंट किया गया। हमारे लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से मिलना, उनसे बातचीत करना व उनके द्वारा छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनकर आगे बढ़ने की जो शिक्षा दी गई उससे मूनलाइट पब्लिक स्कूल परिवार आज अभीभूत है।

