*भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा शाखा अध्यक्षों की सभा सम्पन्न*
*भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा शाखा अध्यक्षों की सभा सम्पन्न*

भारत विकास परिषद, जिला मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी द्वारा दिनांक 11 मई 2025 को सभी शाखा अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता के निवास स्थान पर किया गया।
सभा की शुरुआत में जिला कार्यकारिणी द्वारा सभी शाखा अध्यक्षों का स्वागत करते हुए नए सत्र की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि वे परिषद के मूल मंत्र — *सेवा, संस्कार, समर्पण, सहयोग, संपर्क के साथ साथ पर्यावरण* एवं कुटुंब प्रबोधन — को आत्मसात करते हुए पूरे जोश और ऊर्जा के साथ वर्ष भर कार्य करें।
सभा में सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया एवं आपसी समन्वय को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया। जिला सहसमन्वयक श्री विशाल शर्मा जी ने 1 अप्रैल से 10 मई तक संपन्न कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें प्रांतीय दायित्व बोध कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह जैसे प्रमुख आयोजनों का सफलतापूर्वक आयोजन विशेष उल्लेखनीय रहा।
सभा में आगामी वर्ष की कार्य योजना पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें सभी शाखाओं एवं जिला कार्यकारिणी की समन्वित सहभागिता पर बल दिया गया।
सभा के समापन पर सभी शाखा अध्यक्षों ने सुन्दर आथित्य एवं प्रेरणादायक मार्गदर्शन हेतु जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता एवं पूरी कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। सभा में प्रवीण सिंघल (अध्यक्ष, दिव्य शाखा) प्रवीण अग्रवाल (अध्यक्ष, सम्राट शाखा)
विपिन कुमार (अध्यक्ष, विराट शाखा) मनीष सिंघल (अध्यक्ष, विवेक शाखा) निर्वेश हुड्डा (अध्यक्ष, शक्ति शाखा) गौरव गोयल (अध्यक्ष, संगम शाखा) आदि उपस्थित रहे
धन्यवाद 🙏
**सादर**
* प्रवीण गुप्ता (जिला समन्वयक)
* विशाल शर्मा (जिला सहसमन्वयक)
* मानसी वर्मा (जिला महिला सहभागिता)
* अकुल अग्रवाल (जिला मीडिया प्रभारी)