मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि में अपने वक्तव्य द्वारा बेहतर समाज के विकास की दी प्रेरणा*

*मुजफ्फरनगर - आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि में अपने वक्तव्य द्वारा बेहतर समाज के विकास की दी प्रेरणा*

दिनांक 12/05/2025 को स्थानीय आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल A2Z रोड मुज़फ्फरनगर में बुद्ध पूर्णिमा एवम् मातृ दिवस के पावन अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में D.A.V कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर रीना सैनी जी उपस्थित रही |
कार्यशाला में सभी पाल्यो की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था | जिसमे सभी माताओं ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता की |

कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया इसके पश्चात् उपस्थित माताओं को समर्पित गीत ‘ माँ ओ मेरी माँ ’ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया | इसके पश्चात् अन्य बालकों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया |

मुख्या वक्ता रीना सैनी जी ने अपने उद्बोधन में सभी माताओं को शारीरिक एवम् मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता एवम् समाज के विकास में माताओं की सहभागिता विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला विभिन्न स्वास्थ्य वर्धक खेलो में सभी माताओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की |

इस विशेष अवसर पर कुछ माताओं ने अपने अनुभव भी साझा किये | विद्यालय द्वारा कराये गए मदर्स डे फोटो प्रतियोगता के विजेताओं को प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य जी ने पुस्कृत किया | संस्था की प्रधानाचार्या ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित माताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुये कहा कि बिना उनकी सहभागिता एवम् सहयोग के किसी भी बच्चे का सर्वागीण विकास असंभव हैं कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पूजा मुद्गल जी ने किया |

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!