मुजफ्फरनगर
कुँवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाईस्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा अव्वल
कुँवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाईस्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा अव्वल

मुज़फ्फ़रनगर कुँवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल में बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कु. वैष्णवी ने 891, कु. प्रियाशी 84.5%, सार्थक पाण्डेय 84%, वंशुल 83.16% योगेश 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया /
बोर्ड परीक्षा में ||| बच्चे सम्मिलित हुए थे। विद्यालय का परीक्षाफल 981. रहा। विद्यालय के सभी बच्चों ने विद्यालय में आकर खुशी प्रकट की।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री शिवचरणदास गर्ग, प्रबन्धक श्री दीपक मित्तल, श्री अमित गर्ग, श्री सुशील गोयल,श्री सुखदेव मित्तल एडवोकेट श्री साधुराम गर्ग
एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीता गुप्ता व समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओ आदि ने उपस्थित रहकर बच्चों को हार्दिक शुभकामनाओ के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।