अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
चैन स्नैचिंग के आरोपी को कारावास व अर्थडण्ड से किया दण्डित”
चैन स्नैचिंग के आरोपी को कारावास व अर्थडण्ड से किया दण्डित”

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि वर्ष 2019 में अभियुक्त द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को कारित किया गया था, जिनके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। उपरोक्त अभियोगो में *मॉनिटरिंग सेल द्वारा माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी* की गई जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 16.5.2022 को माननीय न्यायालय ACJM-01 द्वारा अभियुक्त को *03 वर्ष के कारावास तथा 4000रुपये* के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
*दण्डित किए गए आरोपी का नाम व पता-*
*1.* प्रभात पुत्र हरेन्द्र निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*