*मुजफ्फरनगर के गांव मूसा शेरनगर में पशु कटान प्लांट लगने को लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों ने जताया विरोध*
*मुजफ्फरनगर के गांव मूसा शेरनगर में पशु कटान प्लांट लगने को लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों ने जताया विरोध*


जनपद मुज़फ्फरनगर के गांव मूसा शेर नगर में तस्मिया टेनरी उद्योग इकाई की स्थापना निरस्त या अन्य किसी और जगह स्थानांतरित करने के संबंध में द्वारका सिटी वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने प्रदर्शन किया, द्वारिका सिटी के निवासियों के साथ सुरेंद्रनगर, ओम पैराडाइज सहित कई कॉलोनियों के लोग भी मौजूद रहे इन लोगों का कहना है कि इस पशु कटान संयंत्र लगने से से क्षेत्र में वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल प्रदूषण सहित चर्म रोग, श्वास रोग जैसी कई बीमारी भी फेलेंगी! द्वारका वेलफेयर सोसाइटी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है, इसके साथ ही मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी को ईमेल कर और प्रदूषण विभाग को भी अपनी शिकायत भेज दी है
द्वारका वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमित वत्स ने बताया कि तस्मिया टैनरी उद्योग की एक किलोमीटर की रेंज में 10 से 12 सोसाइटी आती है, जहां हजारों लाखों लोगों की आबादी रहती है, और जानकारी में आया है कि तस्मिया उद्योग को 300 पशु कटान की परमिशन मिली है, इससे बीमारियां फैलेगी और जानसठ रोड पर बड़े-बड़े स्कूल भी हैं, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए, हम इस प्लांट का का पुरजोर विरोध करते हैं, और हम इस मामले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिलाधिकारी से मिलेंगे

