मुजफ्फरनगर

*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर के द्वारा 76 वा गणतंत्र दिवस राजवंश सभा भवन लक्ष्मण विहार मुजफ्फरनगर पर बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया*

*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर के द्वारा 76 वा गणतंत्र दिवस राजवंश सभा भवन लक्ष्मण विहार मुजफ्फरनगर पर बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया*

अध्यक्षता श्री राजेंद्र प्रसाद गर्ग और संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा श्री कुलदीप कंसल रहे!
सर्वप्रथम महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा पांच गायत्री मंत्र का उच्चारण कर और मां कुलदेवी लक्ष्मी महाराजा अग्रसेन महाराज जी, अमर शहीद राजा रतन सिंह जी के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया राजेंद्र प्रसाद गर्ग ओर शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा मुख्य अतिथि श्री कुलदीप कंसल का माला ओर पटका पहनाकर स्वागत किया गया!
उसके उपरांत मुख्य अतिथि कुलदीप कंसल जी सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग और महिला सभा के अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रगान यू.एस. से आई श्रीमती दीपा गोयल के द्वारा कराया गया सभी ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ खुशी का इजहार किया !
मुज़फ्फरनगर राजवंश सभा के द्वारा नव नियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष जी स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट किया साथ साथ दीपा गोयल जी को भी स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
महिला सभा महामंत्री गुंजन गर्ग,अनिता राजवंशी पूर्व के. उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष सुनीता एरण द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत कविता सुनाई गई।
कुलदीप कंसल जी द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी गई ओर मुज़फ्फरनगर् सभा का सफल कार्येक्रम ओर स्वागत समारोह के लिए आभार प्रकट किया तथा 9/02/2025 को मीरापुर मै आयोजित होने वाली अमर शहीद राजा रत्न चंद्र जी की जयंती पर ज्यादा से ज्यादा लोगो से मीरापुर भव्य पैलेस मै आने का अनुरोध किया तथा उस दिन मुज़फ्फरनगर से मीरापुर जाने वाले राजवंश बंधुओ का जानसठ अड्डे से फ्री बस की घोषणा की।
महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ओर उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता,पंकज राजवंशी आदि ने कार्येक्रम को सम्बोधित किया ओर सभी का आभार प्रकट किया।
अंत मै शांति पाठ का श्रवण किया गया ओर सभा की ओर से सूक्षम जल्पान कराया गया!
मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद गर्ग,शलभ गुप्ता एडवोकेट,विपिन गुप्ता,कुलदीप कंसल, सुशील राजवंशी,पंकज राजवंशी,विनोद कुमार गर्ग,अनिल कुमार,चेतन कुमार,राहुल मित्तल,लोकेश कुमार,विजय गुप्ता,प्रशांत कुमार एडवोकेट,प्रवेश गुप्ता,नवनीत गोयल,अंकुर गोयल,बीना कुमार,अनिता राजवंशी,अनुराधा गुप्ता,गुंजन गर्ग,सुनीता एरण,दीपा गोयल,पूर्णिमा मित्तल,विजय कुमार गर्ग,पूर्व सभासद साधना सिंघल,डॉक्टर साहब आदि सेकड़ो राजवंश बंधु मौजूद रहे!

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!