मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर वासियों को मिली एक अच्छी सौगात- जीआईसी मैदान में नवनिर्मित महर्षि परीक्षित हैप्पीनेस पार्क व कारगिल शहीद स्मारक का हुआ लोकार्पण*
*मुजफ्फरनगर वासियों को मिली एक अच्छी सौगात- जीआईसी मैदान में नवनिर्मित महर्षि परीक्षित हैप्पीनेस पार्क व कारगिल शहीद स्मारक का हुआ लोकार्पण*

जनपद मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन की ओर से शहर वासियों को एक अच्छी सौगात दी गई है उसी क्रम में नगर के महावीर चौक स्थित गणतंत्र दिवस की संध्या पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित नवनिर्मित महर्षि परीक्षित हैप्पीनेस पार्क व कारगिल शहीद स्मारक का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार,राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) कपिल देव अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर किया, और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वीर बलिदानियों को नमन किया ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मु.नगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व सचिव सहित भा.ज.पा. कार्यकर्ता ,उद्यमी बंधु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।