मुजफ्फरनगर

*सराहनीय कार्य, कोतवाली नगर , जनपद मुजफ्फरनगर* *थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर किस्म के अभियुक्त की अवैध नशीली 540 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG सहित गिरफ्तारी

*सराहनीय कार्य, कोतवाली नगर , जनपद मुजफ्फरनगर* *थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर किस्म के अभियुक्त की अवैध नशीली 540 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG सहित गिरफ्तारी

*सराहनीय कार्य, कोतवाली नगर , जनपद मुजफ्फरनगर*
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर किस्म के अभियुक्त की अवैध नशीली 540 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG सहित गिरफ्तारी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक-05.07.2023 को चैकिंग व गश्त के दौरान काली नदी का पुल शामली रोड से अभि0- *नजर मौहम्मद उर्फ पुन्नन उर्फ कुन्दन पुत्र खालिद निवासी ग्राम सीकरी, थाना भोपा मु0नगर* को अवैध नशीली 540 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी जेल जा चुका है । अभि0 के विरूद्ध करीब डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है । अभि0 के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*अभि0 के द्वारा अपराध करने का तरीका:-*
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अपनी अजीविका चलाने के लिये अपराध के साथ-साथ दूसरे राज्यो मे कपडो की फेरी का काम करता है और अपने आर्थिक लाभ के लिये अवैध नशीला पदार्थ व गोलियाँ व्यवसायिक मात्रा में अज्ञात व्यक्तियों से सस्ते दामों में खरीद कर नशे के आदि व्यक्ति व रिक्शा चालकों व नयी उम्र के लडकों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है ।
*अभि0 से पूछताछ का विवरण:-*
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह यह नशीली गोलियाँ मैने मेरठ के एक व्यक्ति से खरीदी हैं जिसका नाम व पता मैं नहीं जानता हूँ , और में आने-जाने वाले व रिक्शा चलाने वाले आदि लोगो को बेचकर पैसे कमाकर लाभ कमाता हूँ और इसी से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
नजर मौहम्मद उर्फ पुन्नन उर्फ कुन्दन पुत्र खालिद निवासी ग्राम सीकरी, थाना भोपा मु0नगर
*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0-381/023 धारा – 8/22 NDPS Act, थाना को0नगर मु0नगर ।
*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण –*
1.मु0अ0सं0 427/11 धारा 147/148/149/307/332/353 भादवि व 3/5/8 सीएस एक्ट व 7 सीएल एक्ट थाना भोपा मु0नगर
2.मु0अ0सं0 12/14 धारा 147/148/336/353/379/427/506 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना भोपा मु0नगर
3.मु0अ0सं0 130/16 धारा 147/148/149/452/307/323/504/506 भादवि थाना भोपा मु0नगर
4.मु0अ0सं0 200/16 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना भोपा मु0नगर
5.मु0अ0सं0 368/17 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना भोपा मु0नगर
6.मु0अ0सं0 303/19 धारा 307 भादवि थाना भोपा मु0नगर
7.मु0अ0सं0 305/19 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट थाना भोपा मु0नगर
8.मु0अ0सं0 5/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना भोपा मु0नगर
9.मु0अ0सं0 68/20 धारा 307 भादवि थाना भोपा मु0नगर
10.मु0अ0सं0 69/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना भोपा मु0नगर
11.मु0अ0सं0 144/21 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट थाना भोपा मु0नगर
12.मु0अ0सं0 192/21 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना भोपा मु0नगर
13.मु0अ0सं0 288/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोपा मु0नगर
14.मु0अ0सं0 322/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना भोपा मु0नगर

*बरामदगी का विवरणः–*
नशीली 540 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG कुल वजन 70.2 ग्राम
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
उ0नि0 रविन्द्र सिंह

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!