*युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हुआ खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन*
*युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हुआ खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन*

आज दिनांक 5 जनवरी 2024 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग शाहपुर के ग्राम सोरो में रघुवंशी आर्चर एकेडमी में विकास खंड शाहपुर के शोरो गांव में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन प्रधान जी श्री करणवीर चौधरी एवं संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया चौधरी के नेतृत्व में हुआ , प्रतियोगिता में शाहपुर ब्लॉक के अनेक गांव के अधिकतम खिलाडियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला ओलंपिक संघ के सहसचिव सचिव श्री रामपाल जी , वॉलीबॉल कोच अक्षय चोधरी जी , राहुल काकड़ा , सुनील रसूलपुर ,अनु , बलिंदर खलीफा , श्री विपिन बालियान जी, कबड्डी कोच नरेन्द्र जी , एथेलेटिक्स कोच विकास सैनी , का विशेष सहयोग रहा । प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा , सब जूनियर बालक वर्ग में शोरो प्रथम व काकड़ा दुसरे स्थान पर रहा , जूनियर वर्ग में शोरो प्रथम व रसूलपुर दूसरे स्थान पर रहा , बालिका जूनियर वर्ग में काकड़ा प्रथम व शोरो दूसरे स्थान पर रहा । सीनियर बालिका वर्ग में शोरो प्रथम व काकड़ा दूसरे , बालिका वर्ग में रसूलपुर प्रथम व शोरो दूसरे स्थान पर रहा, तथा एथेलेटिक्स में सबजूनियर बालिका वर्ग में 100 मी० में अविका बालियान प्रथम तथा बालक वर्ग में वंश कुमार प्रथम रहा । तथा गोला-फेंक में बालिका वर्ग में अलिना प्रथम व बालक वर्ग में आयान प्रथम रहा। जूनियर बालक वर्ग में 100 मी० व 400 मी० में प्रथम वैभव शर्मा एवं 800 मी० शिवम प्रथम स्थान पर रहा तथा भाला फेंक में बालक वर्ग में गौरव स्थान पर रहा।