अन्तर्राज्यीय बैटरी चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र, कार, बैटरे एवं भारी मात्रा में टावर की बैटरी सेल बरामद
अन्तर्राज्यीय बैटरी चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र, कार, बैटरे एवं भारी मात्रा में टावर की बैटरी सेल बरामद

थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनाँक-31.05.2021 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही बडकला तिराहा कुरथल के पास चौकी बायवाला से अन्तर्राज्यीय बैटरी चोर गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1- जावेद उर्फ नावेद पुत्र इलियास नि0 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
2- शोएब उर्फ अण्डा पुत्र नाजिम नि0 गली नं0 7 मजीद नगर लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
3- फैजान पुत्र महमूद नि0 नई कालोनी मजीद नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
4- शाजिद पुत्र साबिर नि0 मौ0 सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना जनपद मु0नगर।
बरामदगी का विवरण –
1- 02 तमंचे मय 02 खोखा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 01 मस्कट मय 01 खोखा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- 01 अदद चाकू
4- 01 सेन्ट्रो कार रंग सफेद बिना नम्बर
5- मोबाइल टावर की 146 बैटरी सेल
6- 04 साधारण बैटरे
नोट — गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बुढाना मु0नगर पर लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस