ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने राउंड टेबल द्वारा आयोजित ब्लड कैंप का उद्घाटन

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने राउंड टेबल द्वारा आयोजित ब्लड कैंप का उद्घाटन

मुज़फ्फरनगर–सर्विस क्लब में मुजफ्फरनगर राउंड टेबल 346 द्वारा ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के पहुंचने पर संगठन के चेयरमैन अंकुर गोयल द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया।पालिकाध्यक्ष के पुत्र एवं प्रमुख समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। कैंप में शहर वासियों ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड दिया। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा एक समय कहा जाता था कन्यादान महादान उसके बाद कहा जाता था गौ दान महादान मगर मैं यह कहती हूं जिस तरह करोना काल और आजकल रोड पर एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं तो ब्लड दान महादान है और ब्लड देने से कोई नुकसान भी नहीं होता है। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है जब आप जैसे युवा देश सेवा समाज सेवा में हिस्सा लेते हैं, आप लोगों को देखकर मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमारा देश एक दिन दुनिया की महाशक्ति अवश्य बनेगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, क्लब के चेयरमैन अंकुर गोयल, श्रेय गोयल, प्रसून अग्रवाल, अंकित गुप्ता, अर्चित गोयल, अमित गर्ग, राउंड टेबल 346 से जुड़े हुए अन्य लोग मौजूद रहे।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!