*पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में किया गया यातायात माह के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन*
*पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में किया गया यातायात माह के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन*

प्रतिवर्ष की भांति सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया है। आज दिनांक 30.11.2024 को रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में यातायात माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे द्वारा यातायात माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा यातायात माह के दौरान सर्वाधिक चालान काटने वाले, यातायात जागरूकता अभियान संचालित करने वाले यातायात पुलिसकर्मियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा यातायात माह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गयी पोस्टर व बैनर प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देववृत वाजपेई, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह, प्रभारी यातायात उ0नि0 श्री इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
*यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण-*
यातायात नियमों का उलंघन करने पर कुल चालान- 4740 जिनमे 54,04,500/- रुपये का समन शुल्क अधिरोपित किया गया।
वसूला गया समन शुल्क 6,54,300/- रुपये।
वायु एवं ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के किये गये चालान- 518
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*