मुजफ्फरनगर

SSP मुजफ्फरनगर द्वारा यातायात माह नवम्बर 2022 के दौरान आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से बैरियर, आई-लैण्ड एवं स्पीड लिमिट बोर्ड के साथ-साथ यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में स्लोगन बोर्ड लगाये जाने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

SSP मुजफ्फरनगर द्वारा यातायात माह नवम्बर 2022 के दौरान आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से बैरियर, आई-लैण्ड एवं स्पीड लिमिट बोर्ड के साथ-साथ यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में स्लोगन बोर्ड लगाये जाने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 11.11़.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा यातायात कार्यालय पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में यातायात जागरूकता हेतु स्पीड लिमिट बोर्ड, स्लोगन बोर्ड, बैरियर एवं यातायात प्रबन्धन हेतु आई-लैण्ड स्थपित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि माह नवम्बर यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चौकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध डट एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। महोदय द्वारा सभी से अपील की गई कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, प्रभारी यातायात श्री रूप किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!