*भोपा पुलिस ने गंग नहर पटरी पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान,वाहन व वाहन चालकों की ली गई तलाशी*
*भोपा पुलिस ने गंग नहर पटरी पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान,वाहन व वाहन चालकों की ली गई तलाशी*

*आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शान्ति कायम रखने व सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने तथा आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर*
*आगामी 19 अप्रैल शुक्रवार को होने वाले मतदान के पूर्व सकिर्य हुआ प्रशासन बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर अभिषेक सिंह के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निर्देशन में भोपा क्षेत्राधिकारी देव वृत वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पुलिस बल के सँग भोपा गंग नहर पटरी पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए चौपहिया व दुपहिया वाहनों की तलाशी ली*
*क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए मतदान को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर बनाई गयी है।इसी के दृष्टिगत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चौपहिया दुपहिया वाहनों में अवैध शराब,अवैध वस्तु,अधिक पैसे आदि को लेकर चेकिंग की जा रही है।*