*मुजफ्फरनगर – आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के साप्ताहिक क्रीडा उत्सव का रंगारंग समापन*
*मुजफ्फरनगर - आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के साप्ताहिक क्रीडा उत्सव का रंगारंग समापन*



दिनांक 16.12.2025 को स्थानीय आर्य एकेडेमी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष कर्नल सुधीर सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अशोक बालियान जी उपस्थित रहे | एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ जिसमें बास्कटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, टीटी लम्बी कूद , शतरंज, कैरम, आदि प्रतियोगिताएं में विभिन्न तत्वों के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग कर स्वर्ण रजत, व कास्य पदको पर अपनी दावेदारी ठोकी, ये खेलों के आयोजन अगामी परीक्षाओं के दबाव को कम करने के लिए भी महत्तवपूर्ण रहे | विभिन्न विद्यालयों से पधारे विशिष्ट अतिथि के रूप में हेरिटेज पब्लिक स्कूल से नीरज बालियान इंद्रप्रस्थ स्कूल मोरना से विराज तोमर, न्यू वेल्किन पब्लिक स्कूल से दुष्यन्त त्यागी , सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल से संदीप मलिक ने कार्यक्रम की शोभा बढाई | विभिन्न प्रतियोगिता जिसमें रिले दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, कमांडो दौड़, ह्यूमन चैन दौड़, व्हील बैरो दौड़, मैथ्स मेनिया दौड़, साईकिल दौड़ एव अभिभावकों के लिए आयोजित एवं फाउंडेशन स्टेज के नन्हे मुन्हे बच्चों के लिए एक विशेष स्किल बेस्ड दौड़ जिसमे सेववाटर दौड़, केटरपिलर दौड़, नुमरेसिया दौड़, अल्फाबेटिक दौड़, लाइफ साईकिल दौड़, का आयोजन किया गया इस आयोजन का मुख्या उद्धेश्य बच्चों का शारीरिक विकास, संतुलन, समन्वय, एकाग्रता और मोटर स्किल को बढावा देना था | आयोजित खेलो का सभी उपस्तिथ लोगों ने भरपूर आनंद लिया तथा अतिथियों ने सभी विजेताओं को पदक एव ट्रॉफी से सम्मनित किया | मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में सभी बच्चों को अनुशासन एव प्रतिबध्दता के विषय पर महत्वपूर्ण जनकारी देकर सभी को जागरूक किया तथा खेलों के सफल आयोजन के लिए खेल स्टाफ एव स्कूल स्टाफ को बधाई दी श्री अशोक बालियान जी ने अपने उद्बोधन में अयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की | इस अवसर पर छत्रों द्वार रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमे अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ सम्मलित होकर भरपूर आनंद लिया | कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने पांच पिलर्स जिस पर ये खेल प्रतियोगिता अयोजित हुई थी उनके बारे में विशेष जानकारी दी | अंत में संस्था के प्रबंधक सुघोष आर्य (एड.) ने सभी अतिथि एव अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया | वन्देमातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

