मुजफ्फरनगर

भोकरहेडी के किसान की बेटी तानिया योग प्रतियोगिता में प्रथम

भोकरहेडी के किसान की बेटी तानिया योग प्रतियोगिता में प्रथम

भोकरहेडी के किसान की बेटी तानिया योग प्रतियोगिता में प्रथम
मोरना (राहुल कुमार प्रजापति): कस्बा भोकरहेडी के किसान की बेटी तानिया ने जेवी जैन कालेज सहारनपुर में आयोजित ओपन मिनी ओलंपिक योग आसन प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कस्बे में रविवार को गणमान्य लोगों ने छात्रा का स्वागत किया।
सहारनपुर में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, जिला ओलंपिक संघ व जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के सहयोग से 14 से 20 मई तक ओपन मिनी ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जेवी जैन कालेज सहारनपुर में योग आसन प्रतियोगिता हुई। कस्बा भोकरहेडी निवासी किसान संजीव कुमार उर्फ मिंटू की बेटी तानिया चौधरी ने एसवीएम योगा एंड हेल्थ सांइस कालेज की ओर से प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सीनियर गर्ल्स 19 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में नटराज, आसन, पश्चिमोत्तानासन, बुद्ध पद्मासन, चक्रासन, पदम बकासन व निंद्रा व शिव आसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। रविवार को कस्बे में गणमान्य लोगों ने छात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जयवीर सिंह, संजीव कुमार, दादी राजबाला, मां सीमा, बहन ईषा आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!