*सनातन धर्म सभा में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में कथा वाचक बृजेश पाठक कर रहे हैं अमृत वर्षा*
*सनातन धर्म सभा में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में कथा वाचक बृजेश पाठक कर रहे हैं अमृत वर्षा*

सनातन धर्म सभा भवन में चल रहे श्री राम कथा महोत्सव के पांचवें दिन कथा व्यास बृजेश पाठक जी ने बताया कि संसार का व्यक्ति कब पकड़ेगा कब छोड़ देगा कुछ नहीं कहा जा सकता ! लेकिन भगवान जिसे कृपा पूर्वक अपना स्वीकार कर लेते हैं फिर कभी नहीं छोड़ते !
रामायण में वर्णन आता है जब बाली शरीर त्याग करने लगा तब उसने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की आप मेरे पुत्र अंगद का हाथ पकड़ ले ,भगवान को बड़ा आश्चर्य हुआ उन्होंने कहा तुम अंगद से क्यों नहीं कहते वह मेरे चरण पकड़ ले ! बाली ने कहा इसलिए कि जीव भगवान को कब पकड़ेगा कब छोड़ देगा कुछ नहीं मालूम परंतु प्रभु अगर आप अंगद का हाथ पकड़ लेंगे तो मुझे विश्वास है फिर कभी नहीं छोड़ेंगे!
आज की कथा के मुख्य यजमान श्रीमती अंजू रानी मित्तल एवं श्री परीक्षित मित्तल तथा श्री सुखदेव मित्तल एडवोकेट द्वारा महाराज श्री को तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया !
इनके अतिरिक्त श्री संतोष शर्मा
डॉ रमेश चंद केडिया प्रेम प्रकाश एडवोकेट ईश्वर दयाल अग्रवाल डॉक्टर देवेंद्र नाथ अजय गर्ग नवीन गुप्ता प्रवीण गुप्ता रविंद्र गुप्ता एडवोकेट श्यामलाल स्वामी जी अनिल बंसल प्रेम प्रकाश एडवोकेट श्यामलाल बंसल अजय तायल
सीताराम जी कृष्ण बंसल सुशील गोयल डॉक्टर सांवलिय आदि सैकड़ो धर्म प्रेमी सज्जनों ने महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं श्रीराम कथा का रसास्वादन किया !
आज की कथा के समापन के अवसर पर सभा के मंत्री दीपक मित्तल द्वारा महाराज श्री एवं सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया जिनके सहयोग से इस राम कथा का सफल आयोजन किया जा रहा है!
दीपक मित्तल
मंत्री
सनातन धर्म सभा (रजिस्टर्ड)
शहर मुजफ्फरनगर
१३-०४-२०२४