*1500 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क किये गए वितरित*
*1500 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क किये गए वितरित*

जनपद मुज़फ्फर नगर के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओं को मा0 डा0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं सांसद राज्य सभा के अथक प्रयासों से कोल् इन्डिया लिमिटेड के सी0एस0आर0 प्रोजेक्ट एवं यूनिसेड के सहयोग से 1500 बच्चो को स्कूल बैग विद एजूकेशनल डेस्क का वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर में सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं शाल तथा लाइव प्लांट भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 डा0 संजीव बालियान जी पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री रहे, उन्होने अपने सम्बोधन में उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा बच्चें देश का भविष्य है, प्रारम्भिक शिक्षा जो बच्चों के जीवन की नींव है अगर नींव मजबूत होगी तो देश का भविष्य अच्छा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वीरपाल निर्वाल जी मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा की गयी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सुधीर सैनी, नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, श्री बिजेन्द्रपाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष, श्री रविकान्त पाल कार्यालय प्रभारी भाजपा एवं श्री राजकुमार सिद्धार्थ पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा एवं श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेज चेयरमैन डॉ एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं श्रीराम कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति से डा0 राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से 200 विद्यार्थी, अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील कुमार जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, विनित पंवार एस0आर0जी एवं रश्मि मिश्रा एस0आर0जी का विशेष संहयोग रहा।