मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर – कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पहचान छिपाकर अलग-अलग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर कार्ड बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर - कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पहचान छिपाकर अलग-अलग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर कार्ड बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फनगर  संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के.मिश्रा तथा थाना प्रभारी कोतवाली नगर बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 10.01.2026 को आगामी गणतंत्र दिवस 2026 के सम्बन्ध में जनपद मे संदिग्ध व्यक्ति एवं होटल ढाबों की चेकिंग हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर न्याजुपुरा से चरथावल रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर न्यू गुडलक बारात घर के पास से अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर कार्ड बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड , पैन कार्ड व वोटर कार्ड बरामद किए गए हैं । अभियुक्त गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*

*1.* खालिद ( फर्जी आधार कार्ड पर नाम सुभाष ) पुत्र फीका निवासी चान्दनहेड़ी थाना छपरोली बागपत उम्र 47 वर्ष ।

*2.* सद्दाम पुत्र अय्यूब (फर्जी आधार कार्ड पर नाम सचिन पुत्र आजाद ) निवासी चान्दनहेड़ी थाना छपरोली बागपत उम्र 28 वर्ष

*3.* तालिब पुत्र सत्तार ( फर्जी आधार कार्ड पर नाम अमन पुत्र तारा सिह ) निवासी म0न0 26 आर्यपुरी थाना कैराना शामली उम्र 28 वर्ष ।

 

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि हम तीनों एक साथ मिलकर अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से नकली आधार कार्ड बनाकर जगह जगह रहते है । हम लोग हिंदू बस्तियों में हिंदू नाम वाला आधार कार्ड तथा मुस्लिम बस्तियों में मुस्लिम नाम वाला आधार कार्ड दिखाकर कमरा किराये पर ले लेते थे और आस पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपनी अलग अलग मजबूरी बताकर रुपये ऐंठ लेते थे और फिर वहां से फरार हो जाते थे । आज हम तीनों लोग पुनः आसपास के लोगों से धोखाधडी करके रुपये ऐंठने की फिराक में थे कि पुलिस ने पकड लिया ।

 

*बरामदगी का विवरणः-*

🔹 05 आधार कार्ड (फर्जी)

🔹 01 पैन कार्ड (फर्जी)

🔹 01 वोटर आई0डी0 कार्ड (फर्जी)

 

*अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण–*

*1.* मु0अ0स017/26 धारा- 3(5)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/339 बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

*नोट- अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*

 

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*

*1.* उ0नि0 विक्रान्त कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

*2.* का0 2006 अनिल सिद्धू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

*3.* का0 1741 हर्ष कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

*4.* का0 2346 वेदराम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

 

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!