आईपीएल तितावी ने किया किसान गोष्ठी का आयोजन
आईपीएल तितावी ने किया किसान गोष्ठी का आयोजन

मुजफ्फरनगर- इंडियन पोटाश लिमिटेड इकाई तितावी शुगर कांपलेक्स के क्षेत्रीय कार्यालय बघरा पर एक विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी, डॉक्टर जगपाल सिंह (सचिव फॉर्मस फाउंडेशन) योगेश कुंवर मलिक (सहायक निदेशक प्लांट प्रोडक्शन), धीरज सिंह (केन हैड), धर्मवीर सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना), अरविंद कुमार (प्रबंधक गन्ना), नवीन पंवार (अति प्रबंधक गन्ना), चीनी मिल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा किसान उपस्थित रहे।
गोष्ठी में जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी ने सभी किसानों को चोटी बेधक कीट के लक्षण व उसके बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ जगपाल सिंह ने गोष्ठी में बोलते हुए सभी किसानों को व्हाइट ग्रब व बायोपेस्टिसाइड के बारे में जानकारी दी। योगेश कुमार मलिक ने जनरल शुगर केन कल्टीवेशन व इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट आईपीएम के संबंध में किसानो को बताया। अंत में धीरज सिंह केन हैड ने नई उन्नतशील गन्ना प्रजातियों के संबंध में किसानों से अपील की कि वह आगामी बुवाई में नई उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई अवश्य करें। गोष्ठी में आए सभी किसानो, जिला गन्ना अधिकारी व सभी वैज्ञानिकों का धीरज सिंह केन हैड ने आभार व्यक्त किया। गोष्ठी का संचालन धर्मवीर सिंह वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक द्वारा किया गया।।