अवगत कराना है कि आज दिनांक 01.04.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को ग्राम सुजडू चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर वर्ष 2014 में पंजीकृत CN-51/2014 US-147,302,506 IPC में वांछित व फरार अपराधी है तथा 25 हजार का ईनामी अभियुक्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. नौशाद पुत्र मीरहसन निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हाल निवासी- ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
नोट- वर्ष 2014 में गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद व उसके 03 अन्य भाईयों द्वारा हत्या की घटना को कारित किया गया था, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नौशाद के तीनों भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा माननीय न्यायालय द्वारा तीनों भाईयों को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था।