इम्पल्स एकेडमी ने किया जिला टॉपर का सम्मान
इम्पल्स एकेडमी ने किया जिला टॉपर का सम्मान

गांधी कॉलोनी में स्थित इंपल्स एकेडमी में सीबीएससी की कक्षा १२ की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले छात्र शौर्य पंवार का सम्मान किया। निदेशक एवं फिजिक्स के शिक्षक ए० पी० मुदगल ने बताया कि शौर्य ने गणित में 100, केमिस्ट्री में 100, एवं फिजिक्स में 99 अंक के साथ 98.8% प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। शौर्य की सफलता से सभी शिक्षकगण,परिवारजन गदगद है।
अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता एवं गुरु ए० पी० मुदगल, एस० के० शर्मा, एवं रवि चौधरी के कुशल शिक्षण एवं मार्गदर्शन को दिया है। शौर्य ने जेईई मेंस की परीक्षा में भी 99.37% का पर्सेंटाइल प्राप्त किया है और अब वह दूसरे सेशन के साथ साथ जेईई एडवांस की तैयारी में भी लगा हुआ है, उनका सपना आई आई टी से कंप्यूटर साइंस में बी०टेक० करके देश की सेवा करना है। शौर्य ने संस्थान के बाकी छात्रों से भी अपनी सफलता प्राप्ति का अनुभव साझा किया और साथ ही साथ अन्य छात्रों को भी उनकी लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया और सभी ने शौर्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।