राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट व मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के सहयोग एवं संरक्षण में जिला चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट व मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के सहयोग एवं संरक्षण में जिला चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में तीन दिवसीय नेत्र परीक्षण केंद्र का शुभारंभ मुजफ्फरनगर राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट व मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के सहयोग एवं संरक्षण में जिला चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण केंद्र लगाया गया, शिविर का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्यागी व उपज के जिलाध्यक्ष राजीव गोयल एवं मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति की अध्यक्षा पूजा दिवेदी ने संयुक्त रूप से किया वरिष्ठ समाजसेवी गीता ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए योगा, प्राणायाम , अनुशासन के विषय में समझाया, जिला अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु जौहरी ने लगभग 150 छात्र छात्राओं की आंखों का टेस्ट किया तथा आंखों की देखभाल कैसे करे भी बताया। उपप्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार ने उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुजफ्फरनगर इकाई व पूजा दिवेदी के साथ डॉ हिमांशु जौहरी का धन्यवाद ज्ञापित किया कैम्प में मुख्य रूप से विद्यालय के आदर्श कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, ममता रानी, रकम सिंह व उपज के कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी, सचिव अमज़द रजा शौकीन अली, का विशेष सहयोग रहा।