*मुजफ्फरनगर – मेडिकल वेस्टेज प्लांट के विरोध में जारी धरना, सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने संभाली कमान*
*मुजफ्फरनगर - मेडिकल वेस्टेज प्लांट के विरोध में जारी धरना, सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने संभाली कमान*


मुजफ्फरनगर
थाना नई मंडी क्षेत्र के चांदपुर मखियाली गांव में प्रस्तावित मेडिकल वेस्टेज प्लांट के विरोध में पिछले आठ महीनों से ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक धरनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने धरने पर बैठे ग्रामीणों से विस्तार से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि गांव के लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की इस मांग को लेकर वे सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से आवाज उठाएंगे। हरेंद्र मलिक ने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ी तो संबंधित विभागों, प्रशासन और सरकार को पत्र लिखकर तथा उच्च स्तर पर मामला उठाकर इस प्लांट को यहां से हटवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
धरने पर मौजूद ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में पहले से ही कई औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं, जिनसे निकलने वाले प्रदूषण के कारण गांव और आसपास के इलाकों में कैंसर, हेपेटाइटिस बी, फेफड़े और किडनी से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मेडिकल वेस्टेज को नष्ट करने वाला यह प्लांट यहां स्थापित हो गया, तो इससे निकलने वाला जहरीला धुआं और सूक्ष्म कीटाणु पूरे क्षेत्र में फैलेंगे, जिससे गंभीर बीमारियां महामारी का रूप ले सकती हैं।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इस प्लांट के लगने से गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा और हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकता है। इसी भय के चलते सैकड़ों ग्रामीण पिछले आठ महीनों से फैक्ट्री के बाहर धरना देकर इसका विरोध कर रहे हैं।
हरेंद्र मलिक की मौजूदगी से धरना दे रहे ग्रामीणों में नई ऊर्जा देखने को मिली। ग्रामीणों ने सांसद से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की और उम्मीद जताई कि उनके समर्थन से यह मेडिकल वेस्टेज प्लांट गांव से हटाया जाएगा।

