*मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में रेन बसेरा, ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन केंद्र तथा पोषण पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण*
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में रेन बसेरा, ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन केंद्र तथा पोषण पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण*


मुजफ्फरनगर – 30 दिसंबर 2025 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा आज जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेन बसेरा,ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन केंद्र एवं पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सर्वप्रथम रेन बसेरा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ठहरने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने निर्देश दिए कि रेन बसेरा में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था एवं ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि दूर-दराज से आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके उपरांत डॉ. सुनील तेवतिया ने ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवाओं की कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा मरीजों को मिलने वाली परामर्श सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं आमजन तक पहुंचाना शासन की प्राथमिकता है, इसलिए तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया जाए।
निरीक्षण के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का भी भ्रमण किया। उन्होंने वहां भर्ती कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली तथा उनके उपचार, पोषण आहार एवं देखभाल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया कि बच्चों की नियमित निगरानी, समय पर आहार वितरण एवं स्वच्छता मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मजबूती मिल सके।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सुनील तेवतिया ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना तथा उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों को आश्वस्त किया कि जिला चिकित्सालय में बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए तथा मरीजों को समय पर, पारदर्शी एवं संवेदनशील सेवाएं प्रदान की जाएं।
