*जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद मुजफ्फरनगर के कोषागार डबल लोक में पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण*
*जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद मुजफ्फरनगर के कोषागार डबल लोक में पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण*

मुजफ्फरनगर दिनांक 16 सितंबर 2024
मुजफ्फरनगर निवर्तमान जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी का जनपद मुजफ्फरनगर से जनपद आगरा स्थानान्तरण हो जाने के फलस्वरूप नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज कोषागार के डबल लॉक में महत्त्वपूर्ण अभिलेखों पर हस्ताक्षर करते हुए कार्यभार ग्रहण किया।
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि उनके लिए जनपद की सबसे बड़ी प्राथमिकता जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाएगा विकास की परियोजनाओं का हर पात्र लाभार्थी को लाभ दिलाया जाएगा यदि किसी स्तर पर लापरवाही होगी तो उच्चतम स्तर पर जिम्मेदारी तय होगी। जनपद के निर्माण कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा किसी भी स्तर पर ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे पूर्व नवागत जिलाधिकारी को पुलिस की टुकड़ी द्वारा गाॅड आफ आनर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित उप जिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे