मुजफ्फरनगर

*SSP संजीव सुमन ने रिजर्व पुलिस लाइन में फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर यातायात माह का किया शुभारंभ*

*SSP संजीव सुमन ने रिजर्व पुलिस लाइन में फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर यातायात माह का किया शुभारंभ*

मुज़फ्फरनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर व दिपप्रज्ज्वलित करके यातायात माह का शुभारंभ किया तो वहीं एस एस पी संजीव सुमन ने कहा कि वाहन चालकों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की और कहा कि कई लाख लोग यातायात के नियम का पालन ना करने के कारण दुर्घटनाओं में घायल हो जाते व काफी लोगो की मौते हो जाती हैं इस लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और अपने आस पास व अपने ओर अपने परिवार रिस्तेदारो को भी पालन करने को कहना चाहिए।तो वहीं इस अवसर पर पुलिस लाइन्स में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों व वाहनों का प्रयोग करने वाले लोगों का जागरूक किया गया।कार्यक्रम में बताया गया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं।बाईक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें व तेज वाहन न चलाएं ओर चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।साथ ही वाहन चलाते समय नशीली सामाग्रीयों का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया।यातायात माह पूरे नवम्बर तक चलाया जायेगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जायेगी व स्कूल संचालकों को इसके प्रति निर्देशित किया जायेगा।माना जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी यातायात के माध्यम से काफी हद तक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी तथा वही एसएसपी संजीव सुमन ने छात्र – छात्राओं से आह्वान किया कि जिस तरह वह अपने माता-पिता से जिद कर वस्तु हासिल करते हैं, उसी तरह वह अपने अभिभावकों से यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने तथा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, सीट बेल्ट बांधने की भी जिद करें तथा अपने अभिभावकों से यातायात के नियमों का पालन कराने का काम करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाई जा सके,यातायात का नियमों का पालन करें और सुरक्षित घर पहुंचे।इस अवसर पर एस सिटी सत्यनारायण प्रजापत,एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक कुलदीप कुमार, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं यात्री कर अधिकारी “पीटीओ” इरशाद अली व यातायात प्रभारी निरीक्षक उम्मीद सिंह व शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान व नई मंडी थानाप्रभारी बबलू कुमार व थाना सिविल लाइन प्रभारी संजय कुमार व समाजसेवी सहित बड़ी संखया में स्काउट गाइड एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!