

*लखनऊ*-स्मार्ट प्रीपेड मीटर के भी रेट हुए कम
एस्टीमेट की व्यवस्था भी हुई समाप्त
अब फिक्स चार्ज के जरिए मिलेगा नया कनेक्शन
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने कास्ट डाटा बुक 2025 की जारी
नई व्यवस्था में सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर 6016 रुपए से घटकर ₹2800 हुआ
3 फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर 11342 से घटकर 4100 हुआ
300 मीटर तक की दूरी और 150 किलोवाट तक लोड के लिए अलग से नहीं तैयार होगा एस्टीमेट
2 किलो वाट तक कनेक्शन 100 मीटर दूरी के लिए ₹5500 एकमुश्त जमा करने होंगे
300 मीटर तक की दूरी के लिए 7555 रुपए शुल्क निर्धारित
12 जनवरी 2026 तक सॉफ्टवेयर अपडेट कर नई दरों को लागू करने का निर्देश….
