*क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने बीएसए शुभम शुक्ला से मुलाकात कर अभिभावकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए स्कूल वालों पर लगाया अभिभावकों के शोषण का आरोप*
*क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने बीएसए शुभम शुक्ला से मुलाकात कर अभिभावकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए स्कूल वालों पर लगाया अभिभावकों के शोषण का आरोप*

क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला प्रमुख लोकेश सैनी ने आरोप लगाया कि अनेक *पब्लिक स्कूलों ने शिक्षा का बाजारीकरण कर दिया है उनका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा देना नहीं बल्कि उनसे लूट खसोट करना भर रह गया है कहीं एडमिशन के नाम पर तो कहीं खुद स्कूलों में पाठ्यक्रम बेचकर बच्चों और अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है तो कहीं 50 से 70% कमीशन लेकर चिन्हित दुकानों पर पाठ्यक्रम लेने के लिए बाध्य करते हैं* उन्होंने कहा कि SD पब्लिक स्कूल, MG पब्लिक स्कूल, देहरादून पब्लिक स्कूल, ग्रीनफील्ड पब्लिक हाई स्कूल, सार्डेन पब्लिक स्कूल और गली मोहल्ले में चल रहे अनेक अवैध पब्लिक स्कूलों में बच्चों का व उनके अभिभावकों का जमकर शोषण हो रहा है कोरोना काल में रुकी फीस को लेकर अभिभावकों पर बच्चों के नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यदि बच्चों और अभिभावकों का शोषण बंद नहीं हुआ तो पार्टी के कार्यकर्ता जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप, अवनीश चौहान, संजय गोयल, शैलेंद्र शर्मा, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।।