मुजफ्फरनगर
टॉप 10 अभियुक्त अवैध शस्त्र व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
टॉप 10 अभियुक्त अवैध शस्त्र व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 21.06.2022 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर अभियुक्त को फायर स्टेशन तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पातः-*
*1.* इरशाद उर्फ काला पुत्र कालू निवासी अलीपुर अटेरना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
*1.* 01 हीरो स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर (चोरी की)
*2.* 01 हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल नं0 यूपी 12 एएम 0986 (चोरी की)
*3.* 01 पैशन प्लस मोटरसाइकिल नं0 केएन 07 एजेड 8355 (चोरी की)
*4.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*नोटः-* गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ काला उपरोक्त थाना बुढाना का टॉप-10 अपराधी है जिस पर चोरी/लूट जैसी संगीन धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*