स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से अग्रवाल मार्केट में दवा व्यापारियों के लिए कोरोना वैक्सीन के तृतीय कैंप का किया गया आयोजन
स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से अग्रवाल मार्केट में दवा व्यापारियों के लिए कोरोना वैक्सीन के तृतीय कैंप का किया गया आयोजन

मुजफ्फरनगर आज दिनांक 7/9/2021 दिन मंगलवार में अग्रवाल मार्केट स्थित चंद्र शील डिस्ट्रीब्यूटर पर जनपद के दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के लिए कोरोना वैक्सीन के तृतीय कैंप का आयोजन मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। कोरोना वैक्सीन के इस कैंप में18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वेक्सीन लगाई गई।कैम्प में प्रथम व द्वितीय दोनों डोज़ वैक्सीन की लगाई गई। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तृतीय वैक्सीन कैंप में काफी संख्या में दवा व्यापारियों ने अपने एवं अपने परिवार के लिए कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कैंप में जिन लोगों के 12 हफ्ते पूरे हो गए थे उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज भी इस कैंप के माध्यम से लगवाई।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के इस प्रयास का जनपद के सभी दवा व्यापारियों ने प्रशंसा की है। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने अपने सभी दवा व्यापारियों से अनुरोध किया है कि जो भी वैक्सीन लगवाने से अभी छूटे हुए हैं उन सभी व्यापारियों को अपने परिवार के सदस्यों को वैक्सीन की डोज़ लगवा लेनी चाहिए। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक पुष्पेंद्र मलिक ने भी इस अवसर पर कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए एवं वैक्सीनेशन कराना चाहिए। इस अवसर पर एसोसिएशन के काफी पदाधिकारी भी इस कैंप पर उपस्थित रहे। पदाधिकारियों में डॉ आर के गुप्ता , सतीश तायल ,संजीव वर्मा, सुबोध जैन सुनील देव ,सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा, पंकज तनेजा, राजीव चौधरी, मुकेश शर्मा आदि दवा व्यापारी कैंप में उपस्थित रहे।