मुजफ्फरनगर

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा जनपद में खाद्य तेल में मिलावट की रोकथाम, ट्रांस फैटी एसिड की मात्रा ,लेवलिंग प्रावधान तथा multi-source एडिबल आयल के लिए अनिवार्य एगमार्क लाइसेंस और प्रदेश में खुले तेलों की बिक्री पर प्रतिबंध हेतु जनपद में सर्विलांस अभियान चलाया गया

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा जनपद में खाद्य तेल में मिलावट की रोकथाम, ट्रांस फैटी एसिड की मात्रा ,लेवलिंग प्रावधान तथा multi-source एडिबल आयल के लिए अनिवार्य एगमार्क लाइसेंस और प्रदेश में खुले तेलों की बिक्री पर प्रतिबंध हेतु जनपद में सर्विलांस अभियान चलाया गया


*मुजफ्फरनगर में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक खाद्य तेलों सर्विलांस अभियान के अंतर्गत जनपद में खाद्य तेल में मिलावट की रोकथाम, ट्रांस फैटी एसिड की मात्रा ,लेवलिंग प्रावधान तथा multi-source एडिबल आयल के लिए अनिवार्य एगमार्क लाइसेंस और प्रदेश में खुले तेलों की बिक्री पर प्रतिबंध हेतु जनपद में सर्विलांस अभियान चलाया गया*

मुज़फ्फरनगर- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में 1अगस्त से 14 अगस्त तक खाद्य तेलों सर्विलांस अभियान के अंतर्गत जनपद में खाद्य तेल में मिलावट की रोकथाम, ट्रांस फैटी एसिड की मात्रा ,लेवलिंग प्रावधान तथा multi-source एडिबल आयल के लिए अनिवार्य एगमार्क लाइसेंस और प्रदेश में खुले तेलों की बिक्री पर प्रतिबंध हेतु जनपद में सर्विलांस अभियान चलाया गया जिसके तहत तहसील बुढ़ाना में सरसों के तेल के दो नमूने संगीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए, प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई संपादित की जाएग। नमूना संग्रह कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार व राकेश कुमार सम्मिलित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!