मुजफ्फरनगर

एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कुल 932 मे 40 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थित, जिला मजिस्ट्रेट के स्पष्ट आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत संबंधित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी रिपोर्ट कराई जाएगी दर्ज*

मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए इस कड़ी में आज पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में उपचुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उपरोक्त सभी के विरूद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संदीप भागिया द्वारा निरीक्षण किया गया, कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को उन्होने कहा कि उपनिर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से सम्पन्न कराये। निरीक्षण करते हुए सभी मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके। और कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत रूप से भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!